The practice of wrapping towels around the body after taking a bath has been going on for years, but in the 2007 movie 'Saawariya', superstar Ranbir Kapoor made this trend even more. Made more famous. In the song 'Jab Se Tere Naina' of this movie, Ranbir acted by wrapping a white towel. This act of his became so famous that his fans started repeating it in the house.
नहाने के बाद शरीर की चोरों तरफ तौलिया (Towel) लपेटने का चलन बरसों से चला आर हा है, लेकिन साल 2007 में आई मूवी 'सांवरिया' (Saawariya) में सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इस ट्रेंड को और भी ज्यादा फेमस बना दिया था. इस मूवी का सॉन्ग 'जब से तेरे नैना' (Jab Se Tere Naina) में रणबीर ने सफेद तौलिया लपेटकर एक्ट किया था. उनकी ये अदा इतनी फेमस हो गई कि उनके फैंस इसे घर में दोहराने लगे.
#Towel #Hygiene